जम्मू/नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज दोपहर जम्मू पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच वो अपराह्न साढ़े तीन बजे भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे। यह कार्यक्रम अनुथम होटल में होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर शाह के जम्मू कार्यक्रम का ब्योरा साझा किया है।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीयमंत्री जी किशन रेड्डी, राम माधव और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के भी मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा ने राज्य के लोगों से बातकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक शाह पलौड़ा के मन्हास मैदान में सात सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें जम्मू और सांबा जिले की 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया है।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद