HEADLINES

अमित शाह आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे अहम बैठक

Amit Shah addressing the program after the inauguration of 'Lachit Barphukan Police Academy' in Dergaon.

गुवाहाटी, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कार्यान्वयन की समीक्षा है, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह लाई गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान विभिन्न राज्यों में इसके क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा होगी।

अमित शाह आज दिन की शुरुआत कोकराझाड़ से करेंगे, जहां वे ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (आब्सू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह संगठन पांच साल पहले ऐतिहासिक बोडो शांति समझौते का हिस्सा था।

दोपहर में वे गुवाहाटी पहुंचकर असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने और पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के कारण बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, यह स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, बैठक में हर राज्य अपनी ओर से बीएनएस के कार्यान्वयन पर प्रगति रिपोर्ट पेश करेगा।

रात में शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिससे उनका पूर्वोत्तर दौरा संपन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात असम पहुंचे थे और शनिवार को गोलाघाट के देरगांव में लचित बरफूकन पुलिस अकादमी के उन्नत संस्करण का उद्घाटन करने के बाद मिजोरम गए थे। 15 मार्च को उन्होंने मिजोरम में असम राइफल्स के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top