HEADLINES

अमित शाह ने पहलगाम हमले वाले स्थान बैसरन का किया दौरा

अमित शाह ने पहलगाम हमले वाले स्थान बैसरन का किया दौरा

पहलगाम, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम के बैसरन मैदान का दौरा किया, जहां पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर 27 निर्दाेष पर्यंटकों की जान ली थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से आतंकी हमले वाली जगह पर पहुंचे और हिंसा के निशानों से भरी घास के मैदान पर उतरे। पहलगाम में घास के मैदान पर सेना के जवानों के पहुंचने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर एक मार्मिक समारोह में पुष्पांजलि अर्पित करके हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की। उनके चेहरे पर गहरा दुख था और वह हमले में अपने प्रियजनों को खोने के बाद अपने दर्द की गहराई को व्यक्त करते हुए दुख से कांप रहे थे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स के माध्यम से कहा कि देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी समारोह के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को अनंतनाग जिले के सुरम्य पहलगाम इलाके में हुए इस हमले ने एक बार अपनी शांति के लिए मशहूर जगह को शोक की जगह में बदल दिया। यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद इस क्षेत्र में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था। राजनीतिक दलों के साथ-साथ क्षेत्र के व्यापारी संघों ने आज सामूहिक रूप से पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता और हमले की निंदा करते हुए कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है।——————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top