HEADLINES

अमित शाह ने चंद्रशेखर आजाद को बलिदान दिवस पर किया नमन

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर सचित्र पोस्ट में चंद्रशेखर आजाद के देश की आजादी में दिए गए योगदान का स्मरण किया।

नई दिल्ली, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाह ने आज सुबह एक्स हैंडल पोस्ट पर मां भारती के अजेय सपूत आजाद को याद करते हुए नमन किया।

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ” मां भारती के अजेय सपूत चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि मातृभूमि के प्रति कर्तव्यों की कोई सीमा नहीं होती। युवाओं को आजादी के आंदोलन में सक्रियता से जोड़कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ाने वाले आजाद जी के बलिदान ने आजादी की चिंगारी को महाज्वाला बना दिया। अमर बलिदानी और महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।”

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top