HEADLINES

अमित शाह ने गांधीनगर में ‘फिलाविस्टा 2024’ का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर डाक प्रभाग द्वारा दांडी कुटीर में आयोजित जिला स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी ‘फिलाविस्टा 2024’ का मंगलवार को उद्घाटन  करने के बाद प्रदर्शनी को देखते हुए।

-‘गांधीनगर में स्थापत्य कला’ थीम पर आधारित पोस्टल कवर का अनावरण किया गया

गांधीनगर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर डाक प्रभाग द्वारा दांडी कुटीर में आयोजित जिला स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी ‘फिलाविस्टा 2024’ का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। शाह और पटेल ने उद्घाटन के बाद विशिष्ट एवं दुर्लभ पोस्टल स्टाम्प्स की इस प्रदर्शनी को देखा।

प्रदर्शनी देखने के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने गांधीनगर पोस्टल डिवीजन के ‘फिलाविस्टा 2024’ अंतर्गत ‘गांधीनगर में स्थापत्य कला’ थीम पर आधारित विशेष पोस्टल कवर का अनावरण भी किया।

इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, गांधीनगर जिला कलेक्टर मेहुल दवे, गुजरात के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल गणेश सालवेश्वरकर तथा उत्तर गुजरात जोन के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव सहित डाक विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दांडी कुटीर में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया।

उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी नागरिकों के लिए आज तथा 20 नवंबर को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुली होगी। फिलाटेली प्रेमियों को यह प्रदर्शनी दुर्लभ एवं आकर्षक स्टाम्प्स का एक विशेष कलेक्शन देखने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top