कोलकाता, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद में रविवार रात हुए विस्फोट की घटना पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने सोमवार को टिप्पणी की है।
सोमवार को अमितमालवीय ने इस बारे में एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल भीषण संकट से जूझ रहा है। बीती रात मुर्शिदाबाद में साकिरुल, मुस्ताकिन और मामुन मोल्ला इन तीन लोगों की बम बनाते समय विस्फोट से मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि यह घटना नई नहीं हैं। खेजुरी से लेकर बर्दवान तक बम बनाने का काम पूरे राज्य में फैल गया है। इससे चिंता बढ़ गई है। इन सभी गतिविधियों का आतंकवादी समूहों से संबंध है। चुनाव के दौरान उनका संबंध तृणमूल कांग्रेस के साथ था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देखरेख में ये अवैध और हिंसक उद्योग पनप रहा है। मुर्शिदाबाद की घटना के लिए वे जिम्मेदार हैं।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा में रविवार रात करीब 11 बजे बम बांधते समय विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि शवों के टुकड़े घर के आसपास बिखर गए। —————
(Udaipur Kiran) / गंगा