HEADLINES

कतर के अमीर शेख तमीम 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनके साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। कतर के अमीर की यह दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले मार्च 2015 में वह भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे।

भारत के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि कतर के अमीर का 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ विचार-विमर्श करेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक सम्बंध हैं। हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों सहित दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान के लिए इसकी सराहना की जाती है। अमीर की यात्रा हमारी बढ़ती बहुमुखी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस साल की शुरुआत में अपनी पहली कूटनीतिक मुलाकात के लिए दोहा का दौरा किया, जहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता है। कतर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल-काबी ने इस महीने की शुरुआत में इंडिया एनर्जी वीक के लिए भारत का दौरा किया था। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए कतर की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कतर में लगभग आठ लाख भारतीय नागरिक हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, फाइनेंस आदि अलग-अलग क्षेत्रों में संलग्न हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top