CRIME

वाणिज्यकर विभाग के अमीन को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी अमीन

वाराणसी,04 मार्च (Udaipur Kiran) । वाणिज्य कर विभाग में तैनात अमीन को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोच ​लिया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाही से विभाग में अफरा—तफरी मच गई । टीम ने आरोपी अमीन को कैंट थाने में दाखिल किया है, जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाही हो रही है। पकड़ा गया आरोपी सिकंदर सोनकर विभाग के सेक्टर नंबर-8 में अमीन पद पर तैनात है। आरोप है ​कि अमीन ने एक फर्म के सीज खाता को फिर से खुलवाने के लिए घूस मांगी थी।

एंटी करप्शन टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भेलूपुर के सुदामापुर निवासी हिमांशु राय के फर्म का खाता पिछले दिनों से सीज है। हिमांशु राय ने दस्तावेजों में सुधार के बाद खाता पुन: चालू कराने के लिए आवेदन किया था। विभाग ने इसकी जांच और रिपोर्ट लगाने की जिम्मेदारी अमीन सिकंदर को सौंपी थी। इसी एवज में सिकंदर हिमांशु राय से 20 हजार रूपए मांग रहा था। किसी तरह रकम दस हजार कम करवाने के बाद हिमांशु ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन में दी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top