फतेहपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सक्रिय ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही रणनीति बना ली थी। प्रशासन की ऐसी रणनीति रही कि न ही देवीगंज की प्राचीन चर्च की जमीन पर दावा ठोकने वाले फटक पाये और न ही इसाई मिशनरियों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। प्राचीन चर्च में प्रशासन व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विशाल प्रार्थना सभा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ, हालांकि इसाई मिशनरियों से जुड़े लोगों में प्रशासन की सख्ती का असर साफ देखा गया।
मसीह समाज के लिए क्रिसमस का विशेष महत्व है और क्रिसमस पर्व पर शहर के विभिन्न चर्चों में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे। यहां पर प्रार्थना सभाओं के साथ ही प्रभु यीशु की आराधना करते हुए समाज के लोगों ने स्तुति की। चर्चों के फादर ने मसीह समाज के लोगों को प्रभु यीशु के जन्म और उद्देश्य को लेकर प्रवचन भी सुनाए। इस दौरान प्रशासन और पुलिस का ध्यान सबसे अधिक शहर के देवीगंज में स्थित प्राचीन चर्च में रहा। यहां पर जिला प्रशासन द्वारा एतिहातन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था और प्रार्थना सभा के दौरान चर्च प्रांगण में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसका कारण यह रहा कि इस चर्च से जुड़े लोग धर्मांतरण मामले में विवादित हैं और चर्च की जमीन पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस के सख्त पहरे के बीच चर्च में विशाल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। क्रिसमस डे पर उज्जैन से आए पादरी ने प्रार्थना कराई। प्रार्थना सभा में बीमारियों, दुख, तकलीफ, बुखार, टायफाइड से निजात दिलाने की बात कही गई। इसके साथ ही देश में अमन-चैन, भाईचारे और उन्नति के लिए भी दुआएं की गई। चर्च में पहुंचे विभिन्न धर्म के लोगों ने अपने अजीजों को क्रिसमस की बधाई दी। नए परिधानों से सजे मसीह समाज के लोगों ने जहां बड़ों का आशीष लिया वहीं छोटो को दुलारा। साथ ही सभी ने प्रभु यीशु के मानवता के संदेश का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
बताते चलें कि देवीगंज स्थित इसी चर्च में पादरी समेत 60 लोगों के खिलाफ साल 2023 में धर्मांतरण के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा कुछ लोग चर्च की जमीन पर दावा भी कर रहे हैं। इसी बात को लेकर प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर अपनी निगरानी में प्रार्थना सभा को संपन्न कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि शहर के देवीगंज इलाके से स्थित चर्च में परम्परागत ढंग से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। किसी तरह की संदिग्ध घटनाएं न हो इसलिए एतिहातन पुलिस बल तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण ढंग से प्रार्थना सभा संपन्न हो गई है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार