Madhya Pradesh

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी जाकर अचानक दिल्ली लौटे, आईटीबीपी जवान के घर पहुंच कर जताया शोक

आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारजनों से इस दुख की घड़ी में शोक संवेदनाएं व्यक्त की

शिवपुरी, 9 मई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरािदत्य सिंधिया गुरुवार की रात शिवपुरी आए और अचानक अपना चार दिवसीय दौरा निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गए। गुरुवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्ज्योतिरािदत्य सिंधिया ने अपने संक्षिप्त शिवपुरी दौरे के दौरान कुछ शोकाकुल परिवारों के यहां पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान शिवपुरी निवासी आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए श्री सिंधिया उनके निवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारजनों से इस दुख की घड़ी में शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरािदत्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र का चार दिवसीय दौरा अचानक निरस्त कर दिया। गुरुवार रात को शिवपुरी पहुंचने के बाद कुछ शोकाकुल परिवारों से मिलने के बाद श्री सिंधिया शिवपुरी से ग्वालियर और ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। श्री सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र का चार दिवसीय दौरा अचानक निरस्त कर दिया। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरािदत्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों भाग लेने वाले थे लेकिन अब यह दौरान निरस्त हो गया है।

अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। यह लड़ाई सिर्फ एक देश की सीमाओं की नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा की है। गौरव सेंगर जैसे जवानों की शहादत हमें आजादी और सुरक्षा की कीमत याद दिलाती है। केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि अब आतंकवाद के लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं बची है। यह निर्णायक समय है और भारत अब पीछे हटने वाला नहीं है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top