जम्मू, 8 मई (Udaipur Kiran) । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए प्रशासन ने गुरुवार को कश्मीर और जम्मू के कई इलाकों में 9 और 10 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।
कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बारामुला, कुपवाड़ा, सब-डिवीजन (गुरेज़) के सभी सरकारी और निजी स्कूल और श्रीनगर और अवंतीपोरा हवाई अड्डे के नज़दीक आने वाले स्कूल एहतियाती उपायों के तौर पर 9 और 10 मई 2025 को बंद रहेंगे।
एक्स के माध्यम से जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर ने घोषणा की कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (निजी और सरकारी) कल 9 मई को भी बंद रहेंगे।
यह निर्णय क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है जिसमें अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
