अमेठी, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर जनपद में एक गांव के प्रधान गौरव श्रीवास्तव को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को आयाेजित पंचायती राज मंत्रालय की मीटिंग में शामिल हाेने के लिए गाैरव दिल्ली पहुंच गये हैं।
उल्लेखनीय है कि अच्छा कार्य करने वालों को केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली बुलाकर उनका सम्मान करती है। इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए पंचायती राज विभाग भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश से 129 ग्राम प्रधानों को उनके जीवनसाथी के साथ नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में शामिल होने के लिए बुलाया है। इस सूची में अमेठी जिले में सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ई ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है।
इसके लिए उन्हें एयर कंडीशन तृतीय श्रेणी का किराया भी अनुमन्य किया गया है। गौरव श्रीवास्तव ने अपनी ग्राम पंचायत में तमाम विकास कार्य कराए हैं, जिसकी चर्चा न केवल अमेठी जनपद में ही हो रही बल्कि नई दिल्ली तक है। इस निमंत्रण पत्र से ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव काफी खुश और उत्साहित हैं।
इस सम्मान के लिए वह नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव में ही स्टेडियम बनवाए हैं। ताकि ग्राम सभा के खिलाड़ियों को कहीं बाहर न जाना पड़े। गांव के होनहार हुनरमंद खिलाड़ी इसी स्टेडियम में उतरकर अपना भविष्य संवार सकें। यही नहीं ग्राम प्रधान जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों की मौजूदगी में समय-समय पर गांव में चौपाल का भी आयोजन करते हैं।
प्रधान गरीबों और असहाय बच्चों की बराबर मदद करते रहते हैं। वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन लोगों को समय से मिल जाए, इसके लिए भी वह अपने गांव से लेकर जनपद मुख्यालय तक दौड़ लगाते रहते हैं। इसके साथ-साथ गौरव श्रीवास्तव ने गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता सहित कई मुद्दों पर कार्य किया है। इसके लिए 26 जनवरी को नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / LOKESH KUMAR TRIPATHI