CRIME

अमेठी पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपित काे गिरफ्तार किया

गिरफ्तार अभियुक्त के साथ अमेठी पुलिस
खुलासा करते हुए एसपी अमेठी

अमेठी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगदीशपुर थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने लूट की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पासे एक लाख 70 हज़ार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और खून लगा हुआ एक गमछा मिला है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पच्चीस हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सर्वेश शुक्ला अपने साथी अनिल मिश्रा के साथ एसबीआई बैंक शाखा जगदीशपुर से तीन लाख 80 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। मोहम्मदपुर गांव और खानपुर के बीच में अनिल मिश्रा और अज्ञात व्यक्तियों ने सर्वेश शुक्ला को चाकू मार कर सारे रुपये लूटकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में सर्वेश के चाचा वीरेंद्र कुमार शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुख्य आराेपी अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले इस घटना में शामिल देवराज सिंह, शुभम मिश्रा और एक नाबालिक गिरफ्तार किया था। इन लोगों के पास से एक लाख 42 हज़ार रुपये और 46,797 रुपये का सामान तथा घटना में प्रयुक्त दो कारें बरामद हुई थी। वहीं, गिरफ्तार अनिल से मिले रुपये को मिलाकर लूट के तीन लाख 80 हजार रुपये में से कुल 03 लाख 60 हज़ार रुपये बरामद कर लिया गया है। नाबालिग को सुधार गृह और अन्य आरोपितों को जेल भेजा गया है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / LOKESH Kumar / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top