Sports

वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता : अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स और पोलैंड की जोना कोकट बने विजेता

विजेता अमेरिकी पायलट ऑस्टिन।
जोना कोकेट।
भारत के रणजीत दूसरे स्थान पर रहे।

धर्मशाला, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला की विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में आयोजित पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शनिवार को सम्पन्न हो गया। वर्ल्ड कप के ओवरऑल वर्ग में अमेरिकी पायलट ऑस्टिन कोक्स और महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकेट विजेता बनी है। पुरुषों के वर्ग में भारत के स्थानीय पायलट रणजीत सिंह दूसरे जबकि पोलैंड के डामर कैपिटा तीसरे स्थान पर रहे हैं।

गौर हो कि इस बार वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के विजेता बने ऑस्टिन पिछली बार आयोजित प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के भी विजेता रहे थे।

उधर महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकोट पहले ही दिन से प्रथम स्थान और बनी हुई थी और उन्होंने अंतिम दिन तक उस स्थान को बरकरार रखते हुए यह प्रतियोगिता अपने नाम की। वहीं जर्मनी की डरिया अल्टीकवा दूसरे स्थान पर रही।

विजेताओं को मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने के चलते तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पुरस्कृत किया।

गौरतलब है कि बीड़ बिलिंग में वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन 2 नवंबर से 9 नवंबर तक किया गया। इस बार सात दिनों के टास्क में दो दिन मौसम खराब रहने के चलते टास्क रद्द करने पड़े। बाबजूद इसके इज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top