Haryana

अमेरिका की महिला ने कैथल से  अनाथ बच्ची को लिया गोद

महिला को बच्ची गोद देते हुए बल उपवन के संचालक रवि भूषण गर्ग

श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने सौपी बच्ची

कैथल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री सनातन धर्म सभा द्वारा चलाए जा रहे बाल उपवन आश्रम से मंगलवार को अमेरिका की एक महिला ने दो साल की बच्ची को गोद लिया है। गोद लेने की पूरी कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग के नियमानुसार पूरी की गई है। इस प्रक्रिया पर करीब छह माह का समय लगा। बच्ची को मंगलवार को श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने उसकी मां को सौपा। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी अरूण सर्राफ भी रहे।

रविभूषण गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा महिल एवं बाल विकास विभाग के अधीन बाल उपवन आश्रम स्पेशलाइज्ड एडोप्शन एजेंसी को चलाया जा रहा है। एजेंसी में समाज से ठुकराए गए व अनाथ बच्चों को आश्रय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह बच्ची जिला बाल कल्याण समिति द्वारा उन्हें करीब दो वर्ष पूर्व सौपी गई है। बच्ची मैडिकल अनफिट थी। ऐसे में सभा द्वारा बच्ची का आपरेशन भी करवाया गया था। उसने बताया कि विभागीय केरिंग पोर्टल के माध्यम से ऐसे बच्चों को गोद दिया जाता है। यह बच्ची भी पोर्टल के माध्यम से ही अमेरिका की महिला श्रेया (काल्पनिक नाम) को गोद दी गई। रविभूषण गर्ग ने बताया कि एजेंसी के माध्मय से अब तक 70 से अधिक बच्चों को गोद दिया जा चुका है। इनमें से तीन बच्चों को विदेशों के दंपत्तियों द्वारा गोद लिया गया है

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top