किट फॉर किड्स इंडिया जरूरतमंद भारतीय बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध करा रहा आवश्यक उपकरण
कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । संसाधनों के अभाव में पीछे छूट रहे मेधावी छात्रों के लिए अमेरिकी छात्र विराज सिंह ने पहल की है। उन्होंने गुरुवार को ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज जवाहर नगर कानपुर में ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ के अन्तर्गत 300 बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, रबर, स्केल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराया। छात्र ने कहा कि यह छोटा सा प्रयास है और यह प्रयास आगे भी बढ़ता रहेगा, ताकि मेधावी छात्र जरुरतमंद शैक्षणिक सामग्री के आभाव में पीछे न रह सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि कानपुर भगवान आनंदेश्वर का पवित्र स्थान है। कानपुर के वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारे देश में जन्म लेने वाले बालक विराज सिंह, उनके परिवारीजन उनके माता व पिता, जिन्होंने अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा व संस्कार दिए व भाव प्रकट किये, वह हमारे भारत की प्राचीन सभ्यता संस्कृति का द्योतक है।
पूर्व सूचना आयुक्त भावेश कुमार सिंह ने कहा कि जो हमारी परम्परा है, देश की संस्कृति है उसको प्रधानमंत्री मोदी व सनातन के प्रेमी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। आगे कहा कि विराज सिंह जो यू0एस0ए0 में रह करके अपने देश की संस्कृति व समस्याओं से जुड़ा हुआ है उसके अन्दर एक भाव आया कि हिंदुस्तान के बच्चों को किस प्रकार हम छोटी-छोटी उनकी मदद कर सकते हैं। उसके लिए एक छात्र के रूप में अपना प्रयास किया और इस कार्यक्रम की शुरुआत की आगे भी यह कार्यक्रम चलाते रहेंगे।
बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के निवासी आईबी (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) एचवुड हाईस्कूल, मैरीलैंड यूएसए में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र और कार्यक्रम के आयोजक विराज सिंह ने बताया कि ‘किट फॉर किड्स इंडिया’ का उद्देश्य जरूरतमंद भारतीय बच्चों को पढ़ने के लिए आवश्यक उपकरण की आपूर्ति करना है। इस परियोजना के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक बच्चे के पास उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक उपकरण हों। विराज ने कहा कि यह एक छोटा सा योगदान बच्चे की शिक्षा की यात्रा में खास बदलाव ला सकता है।
उन्होंने कहा कि इस पहल से कई बच्चों के मन में स्कूल के प्रति लगाव बढ़ेगा और संसाधन के अभाव में उनके अंदर व्याप्त निराशा समाप्त होगी। इससे न केवल उन्हें प्रेरणा मिलेगी, बल्कि उनके जीवन में आगे का रास्ता खुलेगा। इसका समर्थन करने से इन युवा शिक्षार्थियों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में भी मदद मिलेगी। विराज ने यह भी स्पष्ट किया कि इस खास परियोजना किट फॉर किड्स इंडिया को संचालित करने के लिए, हमने विभिन्न धन संचय वाले कार्यक्रम और अभियान आयोजित किए। सामुदायिक दान, सोशल मीडिया अभियान और स्थानीय व्यवसायियों के साथ साझेदारी के माध्यम से, हमने स्कूल की आपूर्ति खरीदने के लिए आवश्यक धन जुटाया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को साकार करने में व्यक्तियों और संगठनों से मिले भारी समर्थन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विराज सिंह ने भरोसा दिया है कि वह अपने देश में इसे अभियान के तौर पर सिलसिलेवार आगे बढ़ाएंगे।
इस दौरान ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स कानपुर के प्रमुख संरक्षक व विख्यात शिक्षाविद् डॉ0 अंगद सिंह, रंजय कुमार सिंह, ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की प्रबन्ध निदेशक डॉ0 पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, आर0के0 सिंह, डॉ0 ममता तिवारी, स्वाती सिंह, रिया सिंह, दिनेश राय, शिवराम सिंह आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा