WORLD

अमेरिकी जज ने किल्मर अब्रेगो गार्सिया केस में ट्रंप प्रशासन को दिया झटका

किल्मर अब्रेगो गार्सिया। फोटो-फाइल

वाशिंगटन, 01 मई (Udaipur Kiran) । मैरीलैंड के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज पाउला जिनिस ने बुधवार को ट्रंप प्रशासन को किल्मर अब्रेगो गार्सिया के बारे में जानकारी देने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया। इससे पहले वो अब्रेगो गार्सिया की वापसी को सुगम बनाने का आदेश दे चुकी हैं।

सीबीएस न्यूज के अनुसार, जज पाउला जिनिस ने अब्रेगो गार्सिया को वापस लाने के प्रशासन के उठाए गए कदमों की जांच का भी आदेश दिया है। जज ने चार सरकारी अधिकारियों रॉबर्ट सेमा, इवान काट्ज, माइकल कोजाक और जोसेफ माज़ारा को नौ मई से पहले बयान दर्ज करने की अनुमति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि अब्रेगो गार्सिया का अल साल्वाडोर निर्वासित किया गया है। इसके बाद आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के फील्ड ऑफिस निदेशक सेरना ने कहा था कि अब्रेगो गार्सिया का अल साल्वाडोर निर्वासन एक प्रशासनिक त्रुटि और एक चूक थी। जिनिस को 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैरीलैंड में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामित किया था।

————-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top