WORLD

अमेरिका ने फिलीपींस में तैनात की नई मिसाइल प्रणाली, चीन की धड़कनें बढ़ीं

यह मिसाइल प्रणाली सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है।

वाशिंगटन, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी नई मिसाइल प्रणाली (टाइफॉन मिसाइल सिस्टम) को उत्तरी फिलीपींस के लूजोन द्वीप के एक बेस पर स्थानांतरित किया है। अमेरिका के इस कदम ने चीन की धड़कनें बढ़ा दी है।

द वाल स्ट्रीट जनरल अखबार के अनुसार, यह मिसाइल प्रणाली 1,200 मील की दूरी तक मिसाइलों को दाग सकती है। शीतयुद्ध के बाद यह पहली बार है कि अमेरिकी सेना ने अपनी सीमाओं के बाहर इतनी लंबी दूरी के साथ एक भूमि-आधारित प्रक्षेपण प्रणाली की तैनात की है। इसके लिए चीन के प्रमुख सैन्य और वाणिज्यिक केंद्रों को निशाना बनाना बहुत आसान है। इसे एशिया में अमेरिकी सहयोगियों के खिलाफ चीनी आक्रामकता रोकने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला कदम माना जा रहा है।

टाइफॉन मिसाइल सिस्टम को अमेरिकी सेना ने विकसित किया है। यह सिस्टम एसएम-6 और टॉमहॉक मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम है। इसे मुख्य रूप से सतह से सतह पर मार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

चीन का कहना है कि अमेरिका का यह कदम ‘क्षेत्र को अस्थिर करने वाला’ है। चीन ने चेतावनी दी है कि इससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है।

फिलीपींस लंबे समय से अपने समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी मिसाइल प्रणाली को प्राप्त करने की कोशिश करता रहा है। चीन कहता रहा है कि अगर फिलीपींस को यह मिसाइल प्रणाली मिल गई तो क्षेत्र में हथियारों की होड़ शुरू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चीन और फिलीपींस के बीच दक्षिण चीन सागर में टकराव नया नहीं है। बीजिंग मनीला के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर विवादित जलक्षेत्र पर अपना दावा ठोकता रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top