
पूर्वी चंपारण,23 मई (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के चार थानों में नए थानेदार की प्रतिनियुक्ति की है। इस कड़ी में नगर थाने के एसएचओ विजय कुमार को रक्सौल थाने की कमान सौंपी गई है। वही नगर थाने में अनुसंधान विभाग को देख रहे 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक साह को पकड़ीदयाल का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पकड़ीदयाल थानेदार राजीव कुमार को नगर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावे 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर विकास आनंद को अपर थानाध्यक्ष जितना से बीजधारी थाना प्रभारी बनाया गया है। उक्त सभी थानेदार को अगले 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापित स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
शहरी क्षेत्र के थानेदार की बढ़ेगी मुश्किलें
शहरी क्षेत्र में शराब की हो रही होम डिलेवरी की इनपुट पुलिस अधीक्षक को मिली है। जिसको लेकर एसपी लगातार शहरी क्षेत्र के थानेदारों की कार्यशैली का आंकलन कर रहे है। बताया गया है कि शहरी क्षेत्र में शराब की होम डिलेवरी हो रही है जिसको लेकर थानेदारों की भूमिका संतोषजनक नहीं है। ऐसे में यदि शीघ्र इस मामले में थानाध्यक्ष सक्रिय नहीं होते है तो कारवाई तय है। पुलिस कप्तान का स्पष्ट निर्देश है कि शराब और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लिहाजा पुलिस को इन मुद्दों पर संजीदा रहते हुए लगातार कारवाई करने की जरूरत है।
—————
(Udaipur Kiran)
