Madhya Pradesh

रायसेन में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर माैत

रायसेन में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी

रायसेन, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार देर रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुआ। बेगमगंज के नजदीकी गांव भैसवाह कलां निवासी 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार को रात करीब 1:30 बजे बेगमगंज सिविल अस्पताल से रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। एंबुलेंस उन्हें लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई और पुलिया से करीब 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में प्रीतम सिंह रैकवार और उनकी पत्नी गेंदा रानी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस के पायलट राजकुमार, ईएमटी तेज सिंह और मरीज का बेटा तोरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एंबुलेंस पलटी और पुलिया से नीचे जा गिरी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top