West Bengal

सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौत

accident

पश्चिम मेदिनीपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थानांतर्गत बामनपुकुर के सोमवार सुबह हुए सड़क दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह करीब सात बजे घने कोहरे के कारण एंबुलेंस नियंत्रण खो बैठी और एक कंटेनर के पीछे से टकरा गयी। हादसे में ईश्वरचंद्र सरदार (40) नामक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वे बांकुड़ा के कोतुलपुर इलाके के निवासी थे। घायलों में प्रियव्रत रॉय, सुब्रत रॉय, अविनाश रॉय और अजय मंडल शामिल हैं। वे सभी चंद्रकोना शहर के तातारपुर इलाके के निवासी हैं। वे लोग उस एंबुलेंस से इलाज के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर एम्स जा रहे थे।

पुलिस का अनुमान है कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता नजर नहीं आया। इस बीच माना जा रहा है कि वाहन भी तेज रफ्तार में था। कंटेनर को ओवरटेक करते वक्त एंबुलेंस गाड़ी के पीछे चली गई और उसमें जोरदार टक्कर मार दी। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। एक-एक कर सभी को एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया। घायलों को पहले दांतन ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। बाद में, जब उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गई, तो उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दांतन थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top