Haryana

यमुनानगर: निगम की विवादित जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित, पुलिस तैनात

विवादित जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापना

यमुनानगर, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । फरकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगम के विवादित धनवंतरी पार्क की जमीन पर बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोगों ने पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना कर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। वहीं सूचना पाकर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को थाना फरकपुर क्षेत्र के अंतर्गत निगम की विवादित धनवंतरी पार्क की जमीन पर बहुजन समाज के लोगों द्वारा डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना की गई और लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई।

बहुजन समाज के मनदीप टोपरा, बलजीत सिंह बागला व विजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 12 फरवरी को आने वाली गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में आज रविदास सामुदायिक केंद्र के पार्क में डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना की गई है। इस मौके पर समाज के महिलाओं व पुरुषों ने मिठाई, लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर कई वर्ष पहले एक जोहड़ हुआ करता था। फिर यह जमीन उनके समाज के लोगों को आवंटित कर दी गई थी। जिस पर यहां हमारा एक सामुदायिक केंद्र भी बना है और रविदास पार्क भी है।

वहीं थाना फरकपुर के थाना प्रभारी जनकराज ने बताया कि निगम प्रशासन के अनुसार धन्वंतरि पार्क की यह जगह निगम प्रशासन की है और इस विवादित जमीन के चलते जब तीन दिन पहले समाज के कुछ लोग उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को भी दी थी और विवाद संबंधी बुधवार को एक संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन आज समुदाय के लोगों द्वारा यहां मूर्ति स्थापना की गई है। जिसे लेकर निगम के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं निगम अधिकारियों द्वारा इस विषय को लेकर शिकायत देने की बात कही गई है। अगर निगम की ओर से कोई शिकायत आती है तो नियम अनुसार जो भी कार्रवाई बनेगी वह पुलिस द्वारा की जाएगी। फिलहाल मौके पर किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को यहां लगाया गया है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top