Uttar Pradesh

अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की आंबेडकर की प्रतिमा

घटना के बाद लगी भीड़

हाथरस, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने सोमवार को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राघव पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर एकत्र हुई भीड़ में रोष था और लोग हंगामा कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौजूद अधिकारियों ने भीड़ को समझाया और आश्वासन दिया कि प्रतिमा की मरम्मत कराई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ हिमांशु माथुर ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि प्रतिमा किसी मंदबुद्धि व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त की है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल क्षेत्र में शांति कायम है।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top