Uttar Pradesh

सपा के पाेस्टर में अंबेडकर का चेहरा कटा, भाजपा ने किया सियासी घेराव

घुरुहुपट्टी स्थित अंबेडकर पार्क में धरना देते भाजपाई।

– अंबेडकर के चित्र के साथ छेड़छाड़ के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन, माफी की मांग

मीरजापुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर के घुरुहुपट्टी स्थित अंबेडकर पार्क में बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र से छेड़छाड़ कर अपमान करने का आरोप लगाया।

धरना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने एक पोस्टर में डॉ. अंबेडकर के चेहरे का आधा भाग हटाकर उसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चेहरा जोड़ दिया, जो कि करोड़ों दलितों की भावना का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा, सपा द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निंदनीय है। बाबा साहेब का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समता और अधिकारों की लड़ाई में बीता, जबकि अखिलेश यादव का पूरा जीवन सत्ता की कुर्सी बचाने में। सपा ने कभी किसी दलित नेता को न मुख्यमंत्री बनाया, न संगठन का नेतृत्व सौंपा। आजम खां जैसे नेताओं ने बाबा साहेब को ‘भूमाफिया’ कहा और अखिलेश ने तब भी चुप्पी साधे रखी।

धरने में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास दलितों से विश्वासघात का रहा है। अब उनकी छवि से वोट खींचने की साजिश की जा रही है। सवाल उठता है कि सपा सरकार ने दलित बाहुल्य क्षेत्रों के लिए कौन सी ठोस नीतियां बनाई?

धरना स्थल पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सपा ने समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ाया और अब दलित प्रतीकों की आड़ में वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है। लेकिन दलित समाज अब सजग है। अखिलेश यादव को इस शर्मनाक प्रयास के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

धरने में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह पटेल, जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय, जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी, गौरव ऊमर, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, किसान मोर्चा के जिलामंत्री नागेश्वर तिवारी और एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top