Maharashtra

धुले जिले में आंबेडकर अनुयायियों का एसटी बस पर पथराव, कोई हताहत नहीं

धुले जिले में एसटी बस पर पथराव , कोई हताहत नहीं

मुंबई, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक कस्टडी में मौत के बाद आंबेडकर अनुयायियों ने धुले जिले के दशहरा मैदान के पास सोमवार को दोपहर में एसटी बस पर पथराव किया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

परभणी जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानें भी बंद कर दी गई थीं। आज दोपहर दशहरा मैदान के पास 10 से 12 अज्ञात लोगों ने नासिक से शहादा जा रही एसटी पर पथराव किया, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। धुले पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी राजकुमार उपासे और चालीसगांव रोड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जीवन बोरसे मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद धुले शहर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है।

परभणी में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति का पिछले सप्ताह अपमान किये जाने के विरोध में आंबेडकर अनुयायियों ने आंदोलन किया था। इस दौरान पथराव हुआ था, जिससे पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक आंबेडकर अनुयायी सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक कस्टडी में मौत हो गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top