गुवाहाटी, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। सदौ असम अल्पसंख्यक छात्र यूनियन (आमसू) नलबाड़ी जिला समिति के नेतृत्व में नलबाड़ी मस्जिद चौक पर विधेयक की प्रति जलाकर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे मुस्लिम विरोधी बताते हुए सरकार से तत्काल इस कानून को वापस लेने की मांग की।
उधर कोकराझार जिले के फकीराग्राम और बिलासीपाड़ा के रानीगंज में भी इस विधेयक के खिलाफ नेमसू (नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। फकीराग्राम जामा मस्जिद के पास हुए इस प्रदर्शन में नेमसू कोकराझार जिला सचिव साद्दार हुसैन, फकीराग्राम क्षेत्रीय अध्यक्ष जाहिदुल इस्लाम और महासचिव अजमल हक समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, कोकराझार के भोटगांव में आमसू के कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े बांधकर विरोध जताया। उन्होंने विधेयक की प्रति जलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरूद्ध नारे लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आमसू ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यह कानून जल्द वापस नहीं लिया गया, तो पूरे राज्य में लोकतांत्रिक आंदोलन छेड़ा जाएगा। आमसू कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष जमीर अली शेख ने घोषणा की कि 9 मार्च को गुवाहाटी के ससल में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में आमसू और नेमसू के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
