
नैनीताल, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के वाणिज्य विभाग की छात्रा अमनदीप कौर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित नेट-जेआरएफ की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है।
उनकी इस सफलता पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार डॉ.ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन जलाल, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार के साथ ही कूटा एवं यूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
