HEADLINES

अमनदीप गर्ग होंगे सीपीसीबी के अध्यक्ष, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी 

अमनदीप गर्ग होंगे सीपीसीबी के अध्यक्ष, नियुक्ति आदेश की कॉपी

नई दिल्ली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपर सचिव अमनदीप गर्ग केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

बुधवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपर सचिव अमनदीप गर्ग, आईएएस (एचपी:99) को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अध्यक्ष के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है। यह कार्यभार नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सौंपा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top