HEADLINES

अमानतुल्लाह खान ने जेल में मांगा इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर, तिहाड़ के जवाब पर सुनवाई 26 सितंबर को

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके जेल के अंदर इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर ले आने की अनुमति मांगी है। इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जवाब दाखिल किया है। स्पेशल जज राकेश स्याल ने इस मामले पर अगली सुनवाई कल यानि 26 सितंबर को करने का आदेश दिया।

ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कोर्ट ने 23 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को 7 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। उसने जेल के अंदर इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर ले आने की अनुमति मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट से न्यायिक हिरासत के दौरान अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपने साथ रखने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top