HEADLINES

अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक लगी रोक 

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के मामले में दर्ज नयी एफआईआर के मामले में आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को राहत दी है। स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक की रोक लगा दी है। अमानतुल्लाह खान ने राऊज़ एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के मामले में 11 फरवरी को अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक अमानतुल्लाह खान पर हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े शाबाज खान को पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने शाबाज खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन अमानतुल्लाह खान के समर्थक पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर भिड़ गए, जिसकी वजह से शाबाज मौके से भाग निकला।

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में गड़बड़ियों के मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दर्ज केस की सुनवाई चल रही है। ईडी ने 2 सितंबर, 2024 को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 1 मार्च, 2023 को दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान को आरोप मुक्त कर दिया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top