
रामगढ़, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के मुख्य सरगना अमन श्रीवास्तव से दो दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
पांच मार्च को रिमांड पर लेने के बाद दो दिनों तक लगातार पूछताछ हुई। शुक्रवार को पूछताछ पूरी होने के बाद उसे दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शुक्रवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि अमन श्रीवास्तव ने कई गोलीबारी और रंगदारी की वारदातों में अपने संलिप्तता स्वीकार की है। उसे रंगदारी के ही एक मामले में पतरातू थाना में दर्ज कांड 292/24 में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उसके संगठन में सक्रिय लोगों, वर्तमान गतिविधि और पुराने लंबित मामलों में शामिल रहे सहयोगी के बारे में पूछताछ हुई।
रंगदारी के रूप में लिए जाने वाले पैसों के संबंध में भी पुलिस को जितनी जानकारी थी, उसे लेकर अमन से पूछा गया। अमन श्रीवास्तव ने पुलिस को अपने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उसने यह भी बताया कि वर्तमान समय में उसके कौन-कौन से सहयोगी काफी सक्रिय हैं। यहां तक कि उसने पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में लगे पोकलेन मशीन पर गोली चलवाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि उस गोली कांड में रांची जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेलाटोली, कोकर के रहने वाले साहिल सिंह और लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू नगरा टोली के रहने वाले राहुल वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
