– श्रीसत्य नारायण खेल विकास संस्थान कछवां में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता
मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रीसत्य नारायण खेल विकास संस्थान कछवां में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई। दूसरे दिन मुख्य अतिथि ईओ नगर पंचायत सोनल जैन ने पहलवानों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहली कुश्ती 61 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी के अमन यादव ने आजमगढ़ के अश्विनी यादव को 3-1 से परास्त किया।
मुरादाबाद के अनुराग ने शौर्य शर्मा को 5-0 से परास्त किया। बस्ती के अनुराग ने अलीगढ़ के वैभव प्रताप को बाइफाल से परास्त किया। इसी प्रकार 65 किग्रा भार वर्ग में गोंडा के जैनुअल खान ने मुरादाबाद के मोहन सिंह को 6-0, आकाश यादव ने सहारनपुर के मोहित सैनी को 7-0, आगरा के गौरव कुमार ने प्रयागराज के अकुल को 5-3 से परास्त किया। 70 किग्रा भार वर्ग में आगरा के कर्णवीर ने अयोध्या के आलोक को 3-0 से, 74 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के मुलायने ने कानपुर के जाहिद हाश्मी को 4-1 से व मीरजापुर के विवेक ने वाराणसी के राकेश को 5-2 से परास्त किया। 79 किग्रा भार वर्ग में मीरजापुर के प्रशांत उपाध्याय ने वाराणसी के आकाश यादव को 5-2, 86 किग्रा भार वर्ग में मीरजापुर में मोहित ने कृष्णा मुरादाबाद को 6-1 से, 92 किग्रा भार वर्ग में मीरजापुर के अभिषेक यादव ने आजमगढ़ के अनुराग को 9-5 से परास्त किया। निर्णायक गोरखनाथ वाराणसी, चंद्रेश पटेल गोरखपुर, अंकित तिवारी प्रयागराज, विनोद कुमार यादव मथुरा, नवरतन यादव अयोध्या, दीपक मुरादाबाद, रिशीषेत लखनऊ, विक्रांत उपाध्या अलीगढ़, आदित्य कानपुर, राजकुमार गाजियाबाद रहे।
क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का क्वार्टर, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच छह नवंबर को सुबह नौ बजे से होगा। संचालन जेपी यादव ने किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा