Uttar Pradesh

जलवायु परिवर्तन में योगदान देंगे बागपत के अमन कुमार

अमन कुमार का फाइल फोटो

बागपत, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बागपत के अमन कुमार को नेशनल यूथ क्लाइमेट कंसोर्टियम में चुना गया है, जो देशभर में जलवायु परिवर्तन से जुड़े अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। यह चयन यूनिसेफ युवा और ब्रिंग बैक ग्रीन फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

अमन कुमार को यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस चयन के बाद, अमन कुमार को देशभर में जलवायु परिवर्तन से जुड़े अभियानों, नीति निर्माण, शोध और कार्यान्वयन में योगदान देने का अवसर मिलेगा। वह ग्रामीण युवाओं के विकास और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top