Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में ईद—उल—फितर पर मांगी गयी अमन चैन की दुआ, अखिलेश यादव ने की सेवईयों की तारीफ

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर नमाज अदा की गयी (फोटो आभार — सुशील जी)

लखनऊ, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में ईद—उल—फितर के अवसर पर प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह सात बजे से ही नमाज अदा की गयी। मस्जिदों पर अमन चैन की दुआ मांगने वाले मुस्लिम लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गयी तो वहां बधाई देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित प्रमुख लोग पहुंचे। ईदगाह पर मौलाना खालिद रशीद ​फरंगी ​महली ने सभी प्रमुख नेताओं एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

ईदगाह पर मुस्लिम लोगों को बधाई देने पहुंचें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं हर साल ईदगाह पर आता हूं, ईद की मुबारकबाद देता हूं और ईद की सेवइयां भी खाता हूं। सेवईयों का स्वाद मुझे पूरे साल याद रहता है। होली के त्यौहार पर हमने गले मिलने की परम्परा निभायी थी और अब हम ईद पर आप लोगों के गले मिलेगें। ये धरती हमें धैर्य रखना सिखाती हैं। सभी को साथ लेकर चलने वाला ही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर नमाज अदा करने पहुंचें मुस्लिम लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं दूसरे मस्जिदों पर भी नमाज अदा की गयी। नमाज करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान कुछ मस्जिदों पर नमाज करने पहुंचें लोगों ने बांह में काली पट्टी बांधी रखी। वे वक्फ बिल का विरोध कर रहे थे।

सम्भल में जामा ​मस्जिद सहित दूसरे मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी। अमन चैन की मस्जिद में दुआ मांगी गयी तो बाहर भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रखा। इसी तरह सहारनपुर और अलीगढ़ जिलों में मस्जिदों के बाहर कुछ युवाओं ने फिलीस्तीन का झंडा लहराया, जिस पर जनपद के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई कराया।

मुरादाबाद और मेरठ में काली पट्टी बांधकर घरों से निकले मुस्लिम लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोका लेकिन उन्होंने मस्जिद तक पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। मुस्लिम लोगों को विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति में पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। नमाज करने वाले लोगों ने बाद में अपनी बातों को रखते हुए वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने का अपना उद्देश्य बताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top