RAJASTHAN

अलवर कलक्टर ने ग्राम अलैई  में लगाइ रात्रि चौपाल, आमजन की सुनी परिवेदनाएं

Alwar
Alwar

अलवर , 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने राजगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत अलैई में आयोजित शुक्रवार की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि चौपाल में प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्राम अलैई सहित आस-पास के क्षेत्र से आये ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, पुलिस,स्वास्थ,रसद, आंगनबाडी सेवाओं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मनरेगा सहित अन्य विभागों की सेवाओं का फीडबैक लिया। रात्रि चौपाल में अघोषित विद्युत कटौती की रोकथाम कराने,पेयजल समस्या का निराकरण, पुलिस गस्त कराने, रास्ते निर्माण आदि की परिवेदनाएं आई।

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवेदनाओं के निराकरण कि सूचना परिवादी को दी जाये तथा इसकी रिपोर्ट भिजवाये।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, प्रशिक्षु आईएएस व सीडीईओ अलवर सोनू कुमारी,उपखण्ड अधिकारी राजगढ़ सीमा खैतान, प्रधान राजगढ़ भौरी देवी राठौर, सरपंच राजेश मीना तथा संबंधित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार / संदीप

Most Popular

To Top