RAJASTHAN

अलवर कलेक्टर के आदेश खुले बोरवेलों को चिन्हित कर तीन दिन में ढकवाकर रिपोर्ट भेजे अधिकारी

अलवर

अलवर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में खुले बोरवेल के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर जिले में सभी खुले और अकार्यशील बोरवेल की पहचान की जाए और उन्हें सुरक्षित तरीके से बंद करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक में उपखंड अधिकारियों को ग्राम पंचायत और नगर स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी को संयोजक और पटवारी तथा कृषि पर्यवेक्षक को सदस्य बनाया गया। वहीं, नगर स्तर पर राजस्व अधिकारी सचिव को संयोजक और कनिष्ठ अभियंता तथा राजस्व निरीक्षक को सदस्य बनाया गया। इन समितियों को तीन दिनों के भीतर अपने-अपने क्षेत्र में खुले बोरवेल की पहचान कर उन्हें बंद करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया।

डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिया कि बंद किए गए बोरवेल की जियो टैगिंग की जाए और उनकी तस्वीरें जिला समिति को भेजी जाएं। इसके साथ ही, समितियों से यह प्रमाण-पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र में कोई असुरक्षित या खुला बोरवेल नहीं है।

सुरक्षा उपायों के तहत सभी जल स्त्रोतों पर सुरक्षा बोर्ड और फेंसिंग करवाने, साथ ही पुराने अकार्यशील कुओं पर जाल लगाने के निर्देश दिए गए। नागरिकों से अपील की गई कि वे अकार्यशील या खुले बोरवेल की जानकारी जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0144-2338000 पर दें।

——————————————— —————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top