Uttar Pradesh

अंग्रेज़ी विभाग में 24 फरवरी को एलुमनी मीट

कीर्ति चक्र से सम्मानित पुरातन छात्र नरेंद्र नाथ धर दुबे होंगे मुख्य अतिथि, कुलपति करेंगी अध्यक्षता*

गोरखपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) l दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर 24 फरवरी को एलुमनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीआईजी नरेंद्र नाथ धर दुबे शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे “फ्रॉम द क्लासरूम टू द बैटलफील्ड: इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ करेज एंड ड्यूटी” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना और वर्तमान विद्यार्थियों को उनके प्रेरणादायक सफर से अवगत कराना है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र नाथ धर दुबे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीआईजी हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2003 में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ग़ाज़ी बाबा के सफाए में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का एक अवसर होगा, बल्कि वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top