जम्मू, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छात्र कल्याण की अधिष्ठाता प्रो. रितु बक्शी ने अपने संबोधन में हिंदी विभाग के पूर्व छात्रों को विभाग के विकास के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विकास में भी योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में बहुत ही जल्द अतिथि गृह की स्थापना किये जाने की जानकारी दी। इस दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण, डाॅ. शशिकांत मिश्र एवं पूर्व छात्रों ने विशेष अतिथि का स्वागत किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण ने अपने संबोधन में पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए हर्ष जताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी विकास की ओर अग्रसर है। जल्द से जल्द विद्यार्थियों की हर समस्या को सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों आदित्य बिरला कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधक ईशा बाल्गोत्रा, जम्मू-कश्मीर सरकार में सहायक आचार्य कविता देवी, पत्रकार मंगेश कुमार, जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआई पद पर चयनित चाहत महाजन ने अपने विचार में विश्वविद्यालय की प्रशंसा की तथा आगे सभी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लगभग 32 पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न मनोरंजन पूर्ण प्रतियोगिताओ में भारी संख्या में पूर्व छात्रों ने प्रतिभागिता की तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण एवं पूर्व छात्रों ने शाॅल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कुलपति का सम्मान किया। विभागाध्यक्ष ने पूर्व छात्रों की कई शंकाओं का समाधान भी किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा