फिरोजाबाद, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नारखी थाना और एसओजी टीम ने सोमवार रात में युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में एक किशोर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर अभियुक्तों को जेल भेजा। गिरफ्तार अभियुक्त का एक युवती से प्रेम प्रसंग था, जिसमें मृतक बाधक बन रहा था। इसी के चलते योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 13 नवंबर को थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों मय थाना नारखी, सर्विलांस टीम व फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया। सोशल मीडिया पुलिस टीम व आसपास की गयी गहन पूछताछ से मृतक की पहचान अल्तमश निवासी भंगी वाली गली थाना रामगढ़ के रूप में हुई। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमों द्वारा जांच शुरू की गई।
प्रभारी निरीक्षक नारखी राजेश सिंह ने पुलिस व एसओजी टीम के साथ सोमवार की रात में हत्या करने वाले अभियुक्त जीशान कुरैशी एवं एक किशोर को दाऊदयाल स्टेडियम के पास दौलतपुर जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व छूरा आदि सामान बरामद किया है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जीशान कुरैशी का कहना है कि वह एक लड़की से प्रेम करता था। उससे वह शादी करना चाहता था। लेकिन मृतक अल्तमश ने एक माह पूर्व प्रेमिका के भाई से उसकी शिकायत की थी। अल्तमश उसकी बहन के बारे में भी उल्टी सीधी बातें करता था। इशारेबाजी करता तथा मेरी बहन से अपनी शादी कराने की बात कहता था। इस कारण उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी किशोर के साथ मिलकर अल्तमश को शराब पिलाने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या की थी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़