CRIME

पहले से ही विवाहित प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

गंभीर अवस्था में प्रेमी

हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहारनपुर के एक गांव से आठ दिन पहले फरार हुए प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को रुड़की में जहर खाया लिया। इसमें उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत गंभीर है। आश्चर्य की बात यह है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों पहले से ही विवाहित हैं और उनके बच्चे भी हैं। प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला दिनभर शहर में चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जबकि प्रेमी को हायर सेंटर भिजवाया गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम निवड़ा, जनपद सहारनपुर निवासी सोनू पुत्र धीर सिंह और गीता पुत्री आनंद पाल के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोनू तीन बच्चों का पिता और गीता दो बच्चों की मां बताई जा रही है। दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबर उनके परिजनों को भी लग गई थी। जिसके बाद परिजनों ने दोनों के मिलने पर रोक लगा दी। इससे परेशान होकर सोनू और गीता आठ दिन पहले घर से फरार हो गए थे। उधर गीता के परिजनों द्वारा इसका मुकदमा थाने में दर्ज करा दिया। पुलिस और परिवार से छुपते घूम रहे सोनू और गीता ने शुक्रवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर जहरीला पदार्थ गटक लिया। दोनों की हालत बिगड़ते देख यात्रियों की सूचना पर जीआरपी ने उन्हे आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान गीता ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका और युवक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top