Bihar

कटिहार रेलमंडल में एएलपी सलेक्शन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

एडीआरएम

कटिहार, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत चल रहे आरआरबी द्वारा आयोजित एएलपी सलेक्शन का परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को संपन्न हो गया। एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 25 नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 5 दिनों तक चली और इसमें 500 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

परीक्षा के लिए कटिहार रेल मंडल अंतर्गत 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सिलीगुड़ी में 3 और पूर्णिया में 2 केंद्र शामिल थे। रेल प्रशासन ने परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ सीसीटीवी कैमरा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एडीआरएम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top