Madhya Pradesh

शिक्षा के साथ ही खेलकूद पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए: मंत्री प्रतिमा बागरी

राज्यमंत्री 46वीं अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल हुईं
राज्यमंत्री ने किया स्टेडियम का लोकार्पण
राज्यमंत्री ने किया प्राथमिक शाला चांदमारी रोड में वृक्षारोपण

– राज्यमंत्री 46वीं अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल हुईं

सतना, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहरनगर में 46वीं अन्तर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। शारीरिक मानसिक विकास के साथ खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्पण के साथ खेलकूद में हिस्सा लेकर अपने जिले व प्रदेश का नाम देश में रोशन करें। खेल से निश्चित रूप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। राज्यमंत्री ने प्रतिभागी खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी एसपी तिवारी, विद्युत मण्डल के मुख्य अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने किया स्टेडियम का लोकार्पण

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर के ग्राम नोनगरा में 142.50 लाख रुपये की राशि से निर्मित से स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित खिलाडियों को क्रिकेट किट का भी वितरण किया। राज्यमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। खेलों से हमारे जीवन में अनुशासन एवं परिश्रम जैसे गुण और सामाजिकता एवं देश प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने किया प्राथमिक शाला चांदमारी रोड में वृक्षारोपण

राज्यमंत्रीप्रतिमा बागरी ने गुरूवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चांदमारी रोड धवारी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 11 पौधे रोपे गए। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ मिलकर स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। साथ ही अभिभावकों से संपर्क कर सभी बच्चों का विद्यालय में प्रवेश दिलाने और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में कार्य करे। जिससे बच्चे पढ-लिखकर कर देश और प्रदेश के विकास में भविष्य के निर्माता के रूप में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने में हम सब अपना योगदान दे। जिससे बच्चों के साथ समाज को नई दिशा मिल सकें। कार्यक्रम में योजना अधिकारी भूप सिंह बघेल, एडीपीसी रमसा आलोक सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय तिवारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गर्ग, राहुल सोलंकी, कमल रंजन त्रिपाठी, श्रद्धा सिंह, धर्मेंद्र सेन, विनय श्रीवास्तव, पिंकू तिवारी, पं०जगन्नाथ महराज, राजकुमार पाण्डेय, प्रभात गौतम, अजय मिश्रा, कैलाश कुमार, सौरभ सिंह, सुनीता कोल, बाबादीन, छात्र-छात्रायें तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक संघ के शैलेंद्र त्रिपाठी ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top