Haryana

अयोध्या के साथ-साथ अब वैष्णो देवी व शिरडी भी जाएंगे बुजुर्ग

– हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार

चंडीगढ़, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार करेगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिए गए अभिभाषण में प्रदेश सरकार का रोड मैप पेश करते हुए यह ऐलान किया।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए जाते हैं। इस योजना के तहत हजारों बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। अब इस योजना का विस्तार किया जाएगा। हरियाणा के श्रद्धालुओं को अयोध्या के अलावा माता वैष्णो देवी तथा शिरडी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों के भी दर्शन करवाए जाएंगे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के लगातार हो रहे विस्तार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही गीता जयंती मेला प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। ज्योतिसर में चल रही महाभारत थीम परियोजनाओं पर तेजी से काम करके कुरुक्षेत्र को प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार सरस्वती नदी को पुन: जीवित करने के लिए उसके जल बहाव को बहाल करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top