लखनऊ, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में आर्य क्रिकेट एकेडमी ने कड़े मुकाबले में आर्याव्रत क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया। इस मैच में आलोक सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 75 बाल पर 82 रन बनाये।
आर्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 191 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आकाश गोंड ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं शाद अहमद ने 17 रन बनाये, जबकि तुशार सोनी ने 44 रन का योगदान दिया। आलोक सिंह ने अपनी टीम में सबसे अधिक छह चौकाें और पांच छक्काें की मदद से 75 बाल पर 82 रन बनाये। वहीं आर्याव्रत क्रिकेट एकेडमी की टीम 187 रन ही बना सकी और आर्य ने चार रन से मैच को जीत लिया। आर्याव्रत में सबसे अधिक आदित्य ने 75 रन बनाये। वहीं ऋषि वर्धन ने 51 रन का योगदान दिया, वहीं मनोज पटेल ने 24 रन बनाये।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय