नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक रंजन को शनिवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि आईपीएस अमित गर्ग को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) का प्रमुख नियुक्त किया गया।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक के रूप में आईपीएस आलोक रंजन की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन को 30 जून 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए एनसीआरबी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने बैचमेट विवेक गोगिया का स्थान लेंगे, जिन्हें एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर में वापस भेज दिया गया है।
नियुक्तियों के आदेश में आंध्र प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी गर्ग को 31 अक्टूबर 2027 (उनकी सेवानिवृत्ति तक की अवधि) तक के लिए हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति समिति ने 1993 बैच के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों- ऋत्विक रुद्र (हिमाचल प्रदेश कैडर), महेश दीक्षित (आंध्र प्रदेश कैडर), प्रवीण कुमार (पश्चिम बंगाल कैडर) और अरविंद कुमार (बिहार कैडर) की इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। ये सभी अधिकारी आईबी में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
इसके अलावा प्रवीर रंजन को दो साल के कार्यकाल के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) हैं।
वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एडीजी वितुल कुमार को 31 अगस्त 2028 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक इसी बल में विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वर्तमान एडीजी आर प्रसाद मीणा को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई 2025 तक इसी बल में विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय