Uttrakhand

उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने आलोक मेहरा, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

नव नियुक्त न्यायाधीश अलोक मेहरा को शपथ दिलाते हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

देहरादून, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने आज न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण के बाद अब हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या नौ हो गई है।

उल्लेखनीय है कि फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही वकालत कर रहे हैं। उनके पिता स्व. गोपाल सिंह मेहरा एक जाने-माने अधिवक्ता थे।

शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित बेंच में मौजूद रहे। इस अवसर पर महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर, सी.एस.सी. चंद्रशेखर सिंह रावत और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस. रावत ने फुल बेंच को संबोधित किया।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की नियुक्ति से बार एसोसिएशन में खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, हाईकोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top