Haryana

सोनीपत में करंट लगने से एएलएम की मौत

सोनीपत, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में नाथूपुर मोड़ के पास बिजली निगम

में कार्यरत एक असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम) की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों

ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस

ने थाना कुंडली में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव चौलका, तहसील खरखौदा निवासी अमित ने बताया कि उनका छोटा

भाई अमरजीत बिजली निगम की राई सब डिवीजन में एएलएम के पद पर कार्यरत था। अमरजीत 11

केवी दिल्ली रोड फीडर की दो फेज लाइन में बिजली सप्लाई में आई खराबी को ठीक करने के

लिए पोल पर चढ़ा था। शिकायत के अनुसार, जेई योगेश शर्मा ने वर्क परमिट लिया और इसकी

सूचना संदीप को दी। संदीप ने यह जानकारी अमरजीत को दी। इसके बाद अमरजीत पोल पर चढ़

गया। उस समय उसके साथ नवीन निवासी खांडा भी मौजूद था।

परिजनों का कहना है कि अमरजीत ने कई बार विभाग को बताया था

कि काम के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते। इसी लापरवाही के चलते लाइन में

अचानक बैक करंट आने से अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस कंट्रोल रूम से एएसआई दीपक नागरिक

अस्पताल पहुंचे। वहां अमरजीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद एएसआई पुलिस

टीम के साथ डेड हाउस पहुंचे, जहां मृतक के भाई अमित ने एएसआई को एक शिकायत सौंपी, जिस

पर थाना कुंडली में मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने विभागीय लापरवाही के आरोपों की जांच

शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top