कोटा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से चयनित 126 गरीब विद्यार्थियों को कोटा में नीट-यूजी के लिये निःशुल्क कोचिंग देने के साथ ही उनके आवास एवं भोजन की सुविधा भी निशुल्क रहेगी।
एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शिक्षा संबल योजना के पहले बैच का शुभारंभ किया गया। एलन निदेशक व प्रन्यास के ट्रस्टी डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि कठिनाइयों से घबराना नहीं है, हमें लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर प्रयास करना है। हमारे मार्गदर्शन और आपके प्रयासों से एक नई इबारत लिखने की शुरुआत आज हो रही है। शिक्षा संबल योजना के पहले वर्ष में 126 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिनमें 81 छात्राएं एवं 45 छात्र हैं। एलन द्वारा इनको नीट-यूजी 2025 की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। साथ ही इनके निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है।
शिक्षा संबल योजना में चयनित कोटा जिले के पलायथा गांव की छात्रा पूजा मेघवाल के माता-पिता मनरेगा मजदूर हैं। कच्चे घर में रहने वाली पूूजा ने सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा 91.5 एवं 12वीं कक्षा 93 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। बिहार के मधेपुरा के खगरिया गांव की कोमल कुमारी के पिता किसान हैं। चार भाई बहिन होने से आर्थिक स्थिति कमजोर रही। उसने कहा कि कोटा में निशुल्क कोचिंग, आवास और भोजन मिलेगा तो डॉक्टर बनने के लिए दिन-रात एक कर दूंगी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की चेतना ने बताया कि वाट्सअप से जानकारी मिलने पर उसने यह परीक्षा दी थी। अब कोटा में पढ़ने का सपना सच हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द गुप्ता / संदीप