West Bengal

बर्दवान में नर्सिंग होम लाइसेंस पर अनियमितता का आरोप, विधायक खोकन दास ने सीएमओएच को घेरा

कोलकाता, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास ने नर्सिंग होम के लाइसेंस और स्वास्थ्य साथी योजना में अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को प्रोग्रेसिव नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन के आठवें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) जयराम हेमरोम की उपस्थिति में यह मुद्दा उठाया।

विधायक ने आरोप लगाया कि जिन नर्सिंग होम्स का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है, उन्हें दूसरे नाम से तुरंत लाइसेंस दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि एक ही स्थान पर नए नाम से लाइसेंस जारी करने की अनुमति क्यों दी जा रही है।

——-

स्वास्थ्य साथी में अनियमितताओं का मामला

बर्दवान जिले में स्वास्थ्य साथी योजना को लेकर लंबे समय से अनियमितताओं की शिकायतें आ रही हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि कई नर्सिंग होम्स जानबूझकर अधिक बिल बना रहे हैं और थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) को कम भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इलाज की पर्याप्त व्यवस्था न होने के बावजूद मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जिससे आम जनता को लूटा जा रहा है।

——

सीएमओएच की प्रतिक्रिया

सीएमओएच जयराम हेमरोम ने विधायक के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर रद्द लाइसेंस को दोबारा जारी किया गया है तो कार्रवाई होगी। साथ ही, जिन नर्सिंग होम्स की सेवाओं को लेकर शिकायतें मिली हैं, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।

विधायक खोकन दास ने चेतावनी दी कि अगर अनियमितताओं पर रोक नहीं लगाई गई तो वे सीएमओएच कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम्स के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने पर जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।

इस पूरे मामले ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top