Gujarat

12 हत्याओं के आरोपित कथित तांत्रिक की पुलिस कस्टडी में मौत

कथित तांत्रिक आरोपित नवलसिंह

अहमदाबाद, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । व्यापारी के रुपये चार गुना करने का झांसा देकर उसकी हत्या की साजिश रचने के आरोपित तांत्रिक की रविवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। अहमदाबाद पुलिस ने 3 दिसंबर को आरोपित तांत्रिक नवलसिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार रविवार को आरोपित तांत्रिक रिमांड के दौरान अचानक निढाल होकर जमीन पर गिर गया। उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पर पानी और शराब में सोडियम नाइट्रेट देकर 12 लोगों की हत्या करने का आरोप है। इनमें आरोपित की माता, दादी और काका का भी समावेश है, जिनकी मौत हो गई थी।

अहमदाबाद जोन 7 के डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि 42 वर्षीय कथित तांत्रिक नवलसिंह की कस्टोडियल डेथ मामले की जांच की जाएगी। रविवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे एम्बुलेंस के जरिए सोला स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया था। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपित ने अभी तक 12 हत्या की बात कबूली थी। आरोपित ने अपने ही परिवार में दादी, माता और काका की हत्या की थी। आरोपित पिछले 12 साल से इसी तरह से हत्या का अंजाम दे रहा था। सुरेन्द्रनगर की लैब से उसने सोडियम नाइट्रेट की खरीदी की थी, जिसका उपयोग वह लोगों की हत्या करने के लिए उनके पानी और शराब में मिलाया करता था। इससे व्यक्ति की 20 मिनट में ही मौत हो जाती थी, लेकिन पोस्ट मार्टम (पीएम) रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक आता था।

डीसीपी ने बताया कि तांत्रिक नवलसिंह चावडा का आश्रम था। वहां वह झाड़-फूंक (कथित तांत्रिक) का काम करता था। हाल में आरोपित ने एक व्यापारी अभिजीतसिंह राजपूत को रुपये चार गुणा करने का झांसा दिया था। इसके साथ ही कथित तांत्रिक ने अभिजीत सिंह की हत्या का भी षडयंत्र रच दिया था। इसकी भनक लगने पर अभिजीत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसकी 10 दिसंबर तक की रिमांड मंजूर की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top